मेरठ, जून 17 -- मेरठ। स्मार्ट बिजली मीटर और आवारा पशुओं के विरोध में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष ने प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर के नेतृत्व में सोमवार को सदर तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंकित पहलवान, संचालन जिला प्रवक्ता अक्षय और जितेंद्र शर्मा ने किया। ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचे किसानों ने तहसील परिसर में धरना दिया। पवन गुर्जर ने कहा तहसील के लेखपालों व कानूनगो द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। धनतला के किसान हरवीर ने कहा जमीन की पैमाइश के लिए महीनों से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। एसडीएम सदर ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने 15 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा। मांगपत्र में स्मार्ट मीटर का विरोध, खेतों में नुकसान कर रहे आवारा पशुओं की रोकथ...