लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- लखीमपुर संवाददाता। लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 के नौवें दिन देर शाम समापन दिवस पर मेमोरियल ग्राउंड में क्रिकेट फाइनल का रोमांच देखने को मिला। स्मार्ट बॉयज़ और हंटर 11 के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्मार्ट बॉयज़ ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। हंटर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 75 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मार्ट बॉयज़ ने संयमित बल्लेबाजी और आक्रामक खेल से इसे आसानी से हासिल कर लिया। बीते वर्ष हुए लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन 1 का फाइनल भी इसी टीम ने जीता था, जिससे टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर रही है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिए गए। भूपेन्द्र को प्लेयर और मैन ऑफ द मैच, उत्कर्ष को बेस्ट बल्लेबा...