गिरडीह, जुलाई 8 -- सरिया। स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का विरोध कई स्थानों पर शुरू हो गया है। कुछ दिन पूर्व बगोदर में भी इसका विरोध हुआ था। जहां इंकलाबी नौजवान सभा के नेता संदीप जयसवाल ने विरोध की अगुवाई की थी। बगोदर में विरोध का मामला अच्छी तरह से शांत नहीं हुआ कि सरिया में भी विरोध के स्वर मुखर होने लगे। सोमवार को सरिया प्रखण्ड के नावाडीह पंचायत के सखुआडीह गावं में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे दो लोगों को भारी विरोध झेलना पड़ा। इन लोगों ने 10 उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगा दी थी। मामले की सूचना जब नावाडीह के माले नेता सह पूर्व पंसस रामबिलास पासवान एवं एक अन्य पंसस प्रतिनिधि डिम्पल राणा को मिली तो दोनों गावं पहुंचे व मीटर लगाने का काम रुकवा दिया। यही नहीं तीन मीटर भी खुलवा दिया। रामबिलास ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सूचना मिली कि स्मार्ट मीटर...