गढ़वा, दिसम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे फरियादियों ने व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी। मौके पर जिला मुख्यालय के सहिजना मोहल्ला निवासी संपूर्णानंद शुक्ला ने बताया कि वह बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं। उन्होंने स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद अत्यधिक बिजली बिल आने की शिकायत की। मामले में उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई में स्वास्थ्य, राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, नामांतरण, आवास, मुआवजा, अतिक्रमण, सरकारी योजनाओं का लाभ, आंगनबाड़ी सेविका चयन, पंचायत सहायक चयन, ...