साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज। विद्युत बोर्ड अब बिजली बिल सीधे उपभोक्ताओं के मोबाइल पर व्हाट्सएप, एसएमएस से भेजेगा। इसे लेकर उपभोक्ताओं को सजग और जागरुक कराने के लिए विद्युत बोर्ड ने शनिवार को अपने-अपने कार्यालय कैंपस में शिविर लगाकर जानकारी दी। शिविर में आए लोगों की शिकायतों को सुन ऑन द स्पॉट समाधान किया। साहिबगंज विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय कैंपस में सहायक अभियंता ज्ञानचंद ने शिविर में आए उपभोक्ताओं से सीधे मुखातिब हो उनकी समस्याओं को सुन समाधान किये। सहायक अभियंता ज्ञानचंद ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप , एसएमएस के जरिए बिजली का बिल भेजने का काम होगा। शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को अपडेट करने का काम किया गया ।अगर किसी के मोबाइल पर दूसरे का भी बिल आ जाता है तो ...