लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- पेयर किए गए स्कूलों को बाल वाटिका के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के 613 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट केन्द्र बनाया जाएगा। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्मार्ट टीवी लगाई जाएगी। बच्चों के बैठने के लिए बालमैत्री फर्नीचर होगा। इसके अलावा बच्चों के पीने के लिए शुद्ध आरओ का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं वर्षा जल के संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि सक्षम केन्द्र के रूप में जिले के 613 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट केन्द्र बनाया जा रहा है। इन केन्द्रों को अपग्रेड करके आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के बैठने के लिए बाल मैत्री फर्नीचर की व्यवस्था के अलावा यहां स्मार्ट टीवी लगाई जाएगी। उन्ह...