गढ़वा, मई 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में इलाज के लिए स्मार्ट फोन जरूरी हो गया है। तभी पर्ची मिलेगी। पांच रुपए की पर्ची लेने से पहले मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इलाज कराने पहुंचे मरीजों में जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें परेशानी हो रही है। आए दिन हंगामा हो रहा है। मंगलवार को भी हंगामा हुआ। कई मरीजों के पास स्मार्ट फोन नहीं था। उक्त वजह से उन्हें बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। मरीजों को परेशानी हो रही है। प्रबंधन ने वेटिंग हॉल में जगह-जगह स्कैनर लगा दिया है। उसमें आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपलोड करना पड़ता है। उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद इलाज के लिए आनेवाले अधिकतर मरीजों का कहना है कि हमलोगों को सामान्य मोबाइल चलाना नहीं आता है तो स्मार्ट फोन कैसे चला पाएंगे। पहले करीब 400 मरीजों...