सीवान, मई 18 -- सीवान। उपभोक्ताओं के लिए बेहतर बिजली सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिजली कंपनी 13 मई से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सिस्टम को अपग्रेड करने का कार्य कर रही है। इस कारण स्मार्ट मीटर की उपभोक्ता 12 मई तक का ही डीटेल्स ऐप के माध्यम से देख पा रहे हैं। कंपनी मुख्यालय की ओर से बताया जा रहा है कि यह कार्य 19 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवधि में उपभोक्ताओं के बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं उत्पन्न होगी। बिजली कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय से मैसेज के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...