सीवान, मई 16 -- सीवान, एक संवाददाता। उपभोक्ताओं के लिए बेहतर बिजली सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिजली कंपनी 13 से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सिस्टम को अपग्रेड करने का कार्य कर रही है। कंपनी मुख्यालय की ओर से बताया जा रहा है कि यह कार्य 16 मई को पूरा कर लिया जाएगा। इस अवधि में उपभोक्ताओं के बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं उत्पन्न होगी। हालांकि, अपग्रेड प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ता मोबाइल ऐप पर अपने मीटर की अद्यतन जानकारी नहीं देख सकेंगे।एनबीपीडीसीएल ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपग्रेड के बाद उपभोक्ताओं की दैनिक कटौती व समस्त प्रक्रिया की जानकारी सामान्य रूप से पुनः उपलब्ध हो जाएगी। यह तकनीकी उन्नयन उपभोक्ताओं को अधिक सटीक, पारदर्शी व सहज सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...