लखनऊ, नवम्बर 15 -- स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद दस फीसदी उपभोक्ताओं के विद्युत भार में इजाफा हुआ है। इसका असर उपभोक्ताओं के बिलों पर भी दिखाई दे रहा है। बीते कुछ महीनों में उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनके बिजली खर्च में इजाफा होने की शिकायत की है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने भी इन आंकड़ों की तत्काल जांच करवाए जाने की मांग की है। केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पुराने मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदला जा रहा है। तमाम जगहों पर उपभोक्ता बिजल खर्च बढ़ने की शिकायत कर रहे हैं। इस बीच बिजली कंपनीवार विद्युत भार के आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं का विद्युतभार बढ़ा है। पूर्वांचल में प्रयागराज व मिर्जापुर जोन में जीएमआर कंपनी के 6,28,060 मीटरों मे...