लखनऊ, नवम्बर 14 -- स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर नियामक आयोग ने पावर कॉरपोरेशन पर सख्ती दिखाई है। आयोग ने कॉरपोरेशन से कहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत आए हैं। आरडीएसएस के तहत केवल पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलने का प्रावधान है। योजना में इनका इस्तेमाल नए कनेक्शन में करने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के साथ कनेक्शन देना है तो पहले कॉरपोरेशन या विद्युत वितरण निगमों को स्मार्ट मीटर खरीदने होंगे। इसके अलावा मीटर के दामों पर भी आयोग ने स्पष्टीकरण मांगा है। हिन्दुस्तान ने सिलसिलेवार शृंखला में स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के दाम और उनमें आ रही दिक्कतों पर सवाल उठाए थे। शृंखला आठ, दस और 11 नवंबर के अंक में क्रमश: 'मीटर लग गया स्मार्ट लेकिन बिल को तरस रहे उपभोक्...