मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ किसान मजदूर संगठन 18 दिसंबर को ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध करेगा। संगठन की ओर से नंगलामल मिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह निर्णय रविवार को संगठन की सिसौली में आयोजित बैठक में लिया गया। संगठन की ओर से जनजागरण यात्रा भी निकाली जाएगी। अध्यक्षता संगठन महानगर अध्यक्ष विजय राघव ने की। बताया पावर कारपोरेशन की ओर से गांव और शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का अभियान चलाया हुआ है। इन मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं और किसानों की समस्याओं को लेकर 18 दिसंबर को ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन एमडी को सौंपेगे। निर्णय लिया अब मिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर डीएम एवं कमिश्नर को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से ...