लखनऊ, अक्टूबर 15 -- नए कनेक्शन स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ ही दिए जाने और इसके लिए 6016 रुपये लेने के खिलाफ राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बुधवार को नियामक आयोग में अवमानना याचिका दायर कर दी है। परिषद ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है। परिषद का आरोप है कि कॉस्ट डेटा बुक में तय दरों के विपरीत यह रकम उपभोक्ताओं से ली जा रही है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन के इस मनमाने आदेश की वजह से प्रदेश में कनेक्शन लेने की दरें बढ़ गई हैं। तकरीबन 29 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जो केवल एक किलोवॉट का कनेक्शन चाहते हैं, वे 6000 रुपये जमा नहीं कर पा रहे हैं और इससे उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा। पहले उन्हें मीटर के लिए केवल 872 रुपये जमा करने होते थे। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इसके पहले भी कॉस्ट डेटा बुक का उल्लंघ...