बेगुसराय, जून 14 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सहाय ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर चिंता जताई है। अपने पत्र में सहाय ने बताया है कि जिले के लगभग 75% लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, जो मुख्य रूप से गरीब, किसान, दिहाड़ी मजदूर और छोटे मोटे काम से जीवन यापन करने वाले लोग हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के माध्यम से समय पर बिजली रिचार्ज करना इन तबकों के लिए बेहद मुश्किल होगा। सहाय ने कहा कि जब गरीबों को दो वक्त का भोजन भी सरकारी अनाज के भरोसे नसीब होता है, ऐसे में रोज़गार के अभाव में महीने में मात...