बदायूं, जुलाई 19 -- अगर आपके घर में पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगा है, तो वह किसी भी दिन प्रीपेड बिजली मीटर में परिवर्तित हो सकता है। इस स्थिति में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और आपको अलर्ट कर दिया जाएगा। इसके पहले माह तक तो बिजली बकाए पर कटौती नहीं होगी, लेकिन दूसरे माह में रिचार्ज न कराने पर तुरंत बिजली काट दी जाएगी। जून महीनें में जिन उपभोक्ताओं के पोस्टपेड स्मार्ट मीटर, प्रीपेड में बदले गए थे। उनकी तिथि भी आ गई है। ऐसे हजारों बिजली उपभोक्ताओं को अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि किसी भी दिन उनकी बत्ती गुल हो सकती है। इसलिए उपभक्ताओं को पहले से ही निगम द्वारा रिचार्ज कराने की सलाह दी जा रही है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के निर्देश पर स्मार्ट मीटर लगाने के एक से दो माह में इन्हें कार्यदायी संस्था प्रीपेड में बदलने का क...