गोपालगंज, नवम्बर 17 -- भोरे, एक संवाददाता। भोरे गांव निवासी एक बेरोजगार युवक अधिक पैसे के लालच में थाईलैंड में फंस गया। बाद में म्यांमार की सेना और भारतीय एंबेसी की मदद से किसी तरह उसकी स्वदेश वापसी हो सकी। बताया जाता है कि भोरे गांव निवासी प्रशांत कुमार पटेल गत 29 सितंबर को डूमर नरेंद्र गांव के संजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना और राजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्ना के माध्यम से उच्च वेतन वाली नौकरी की लालच में लखनऊ से बैंकाक चला गया।वहां से एक एजेंट के माध्यम से उसे दूसरी जगह ले जाकर कैद कर दिया गया ।इसके बाद उसे कीचड़ और जंगलों के रास्ते म्यांमार भेजा गया, जहां एक बड़े कैंप में साइबर क्राइम का काम कराया जा रहा था।गत 23 अक्टूबर को म्यांमार आर्मी ने पूरे इलाके को खाली कराया, जिसके बाद सभी युवक किसी तरह भागकर वापस थाईलैंड पहुंचे। जानकारी होने पर थाईल...