सहारनपुर, अगस्त 21 -- पुलिस ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण हेतु तकनीकी नवाचार करते हुए एक विशेष सॉफ्टवेयर स्मार्ट पुलिस- स्वचालित विवेचना निगरानी प्रणाली तैयार किया है। इस प्रणाली के माध्यम से प्रत्येक विवेचना की प्रगति, संबंधित विवेचक की जवाबदेही तथा निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस प्रशासन की इस पहल से पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिल सकेगा और विवेचना प्रक्रिया में पारदर्शिता व जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। यह तकनीक पुलिस कार्यप्रणाली को सुदृढ़, उत्तरदायी और अधिक परिणामकारी बना रही है। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि पुलिस का यह प्रयास न केवल लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण की दिशा में अहम कदम है, बल्कि स्मार्ट पुलिसिंग की संकल्पना को धरातल पर साकार करने की एक मजबूत पहल भी है।

हिंदी ह...