अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आधुनिक जमाने में स्मार्ट पुलिसिंग के उद्देश्य से पुलिस की ओर से एक और पहल की जा रही है। इसके तहत जल्द ही जिले में 300 विवेचकों को टैबलेट दिए जाएंगे, ताकि वे तेजी से विवेचना कर सकें। इसके लिए टेंडर जारी करने की तैयारी है। दरसअल, नए कानून में डिजिटल साक्ष्य को प्राथमिकता दी गई है। विवेचकों के मोबाइल फोन पर यूजर आईडी बनाई गई हैं, जिसमें उन्हें मुकदमे से संबंधित साक्ष्य, घटनास्थल की रिकॉर्डिंग करनी होती है। यहां तक कि जब्तीकरण की कार्रवाई डिजिटली हो रही है। केस डायरी भी ऑनलाइन दर्ज की जा रही हैं। इसके लिए पुलिसकर्मियों का डिजिटल उपकरणों से लैस होना भी जरूरी है। जिले के 30 थानों में 300 विवेचकों को टैबलेट दिया जाएंगे। इसके बाद विवेचक साक्ष्यों को जुटाकर उसे ऑनलाइन अपलोड करेंगे। दो दिन पहले आगरा में...