गुमला, अप्रैल 30 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को आगामी एक मई से लागू होने वाले स्मार्ट पीडीएस वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण की प्रक्रिया समझाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार यह प्रशिक्षण प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से आए तकनीकी विशेषज्ञ मनीष कुमार और मुर्शिद रजा ने दुकानदारों को नए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब लाभुकों को राशन वितरण स्मार्ट प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें पारदर्शिता और ट्रैकिंग की सुविधा रहेगी।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से चावल, गेहूं और चीनी, जबकि राज्य सरकार द्वारा दाल, नमक, चावल तथा धोती-साड़ी का वितरण लाभुकों को किया जाता है। स्मार्ट पीड...