रांची, अगस्त 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार के उस आदेश का विरोध किया है, जिसमें स्मार्ट पीडीएस योजना लागू करने की बात की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने कहा है कि राज्य में 4जी ई-पॉश मशीन की आपूर्ति किए बिना स्मार्ट पीडीएस योजना को आनन-फानन में लागू करना सही नहीं है। इसे लेकर रविवार को एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक रांची स्थित डोरंडा में हुई। राज्य के 23 जिले के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने बैठक में शामिल होकर स्मार्ट पीडीएस योजना सहित वर्षों से लंबित कमीशन भुगतान नहीं होने का विरोध किया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष नंदू प्रसाद, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह, प्रदेश महासचिव संजय कुंडू आदि उपस्थित थे। बता दें कि राज्य के सभी 24 जिलों में आगामी एक स...