चतरा, मई 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र में स्मार्ट पीडीएस शुरू होने से कार्डधारियों के बीच खुशी का माहौल जरूर है। लेकिन पत्थलगड्डा में एक जन वितरण प्रणाली केंद्र जिसका लाइसेंस नम्बर 8/84 है तथा उसके संचालक बनवारी दांगी हैं। इस जन वितरण प्रणाली केंद्र से 39 बीपीएल कार्डधारी एवं 108 एपीएल कार्डधारी प्रत्येक माह राशन प्राप्त करते हैं। लेकिन इस पीडीएस की दुकान पर लगे स्मार्ट पीडीएस में आई तकनीकी खराबी के कारण मई माह का राशन कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं किया जा सका है। कार्डधारियों के बीच राशन वितरण नहीं होने से लोगों में काफ़ी नाराज़गी है। जानकारी अनुसार बताते चलें कि कई दिनों से लोग जन वितरण प्रणाली केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन स्मार्ट पीडीएस में आई तकनीकी खराबी के कारण कार्डधारी बिना राशन लिए बेरंग वापस लौट रहे हैं, ऐस...