कोडरमा, मई 21 -- जयनगर निज, प्रतिनिधि। स्मार्ट पीडीएस का संचालन को लेकर डीएसओ अविनाश पूर्णेदु ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में डीलरों के साथ मंगलवार को बैठक की। बैठक में मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया तथा डीलरों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 1 से 15 तारीख तक जुन जूलाई और 16 से 30 जून तक अगस्त के चावल का वितरण करना है. सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में बरसात को देखते हुए तीन माह का अग्रिम राशन उपलब्ध कराया गया है। इसे हर हाल में बांटना है, डीलर भी इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मशीन संचालन में कुछ समस्या आ रही थी जिसे बहुत हद तक दूर कर लिया गया है, कम अनाज मिलने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि बोरा का उठा पटक होने के कारण चावल गिरता है, जिससे वजन में कमी आ जाती है इसके लिए सबको थोड़ा बर्दाश्त करना होगा। मौके पर ...