पीलीभीत, मई 15 -- शहर में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाया है। उप्र की जिन छह नगर पालिका परिषदों का चयन स्मार्ट पालिका बनाने की प्रक्रिया में आंकलन के लिए किया गया है। उनमें पीलीभीत का भी नाम शामिल किया गया है। खुशी की बात तो यह है कि शासन की टीम ने पिछले दिनों यहां आकर चुपचाप आंकलन और सर्वे के साथ सत्यापन कर लिया है। रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। उप्र शासन में अनुसचिव मो. वासिफ की तरफ से निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ, मिशन निदेशक एसबीएम और मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी को पत्र भेजकर नगर पालिका पीलीभीत, कुशीनगर, महोबा, संभल, बहराइच और मिर्जापुर के चयन की जानकारी दी गई है। कहा गया है कि यहां स्मार्ट पालिका विकसित करने के लिए गैप फाइंडिंग एनालिसिस व क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं व जिला मुख्यालय की नगर पलि...