संभल, मई 15 -- शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश की जिन छह नगर पालिका परिषदों का चयन स्मार्ट पालिका बनाने की प्रक्रिया में आंकलन के लिए किया गया है। उनमें संभल नगर पालिका का भी नाम शामिल है। खुशी की बात तो यह है शासन की टीम ने बुधवार को आंकलन और सर्वे के साथ सत्यापन कर लिया है। जल्द टीम रिपोर्ट शासन को सौंपेंगी। इससे नगर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। उत्तर प्रदेश में नगरीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने छह नगर पालिका परिषदों का चयन 'स्मार्ट पालिका प्रोजेक्ट के तहत किया है। जिसमें संभल नगर पालिका का नाम भी शामिल हुआ है। यह खबर न सिर्फ शहरवासियों के लिए हर्ष का विषय है, बल्कि भविष्य में संभल के कायाकल्प की मजबूत नींव भी है। शासन की ओर से गठित विशेष टीम ने बुधवार ...