फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से तैयार की गई स्मार्ट पार्किंग सुविधा एक साल बाद भी चालू नहीं हो सकी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जुलाई 2024 में इस बहुप्रतीक्षित पांच मंजिला स्मार्ट पार्किंग का उद्घाटन किया था। लेकिन उद्घाटन के बावजूद पार्किंग अब तक लोगों के लिए शुरू नहीं हुई, जिससे लोगों को सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ओल्ड फरीदाबाद में पार्किंग की काफी समस्या है। खासकर मुख्य ओल्ड चौक से डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर। इस रोड पर एक बड़ा प्राइवेट अस्पताल होने के कारण दिनभर हजारों लोगों की आवाजाही होती है। लोग अपने वालों को सड़कों के दोनों ओर खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की समस्या बनती है। दूसरी तरफ ओल्ड फरीदाबाद मार्केट है जहां ...