अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार स्मार्ट तवा, ई- रिक्शा स्टैंड, स्मार्ट सेफ्टी हेल्मेट, ब्रेकर की सूचना देने वाली डिवाइस का दीदार बुधवार को हैबिटेट से करने को मिलेगा। इन विज्ञान मॉडल को 152 छात्रों द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड तहत मिले फंड से तैयार किया गया है। बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट तवा, जिससे एक साथ सब्जी रोटी। दिव्यांग और बच्चों के चढ़ने के लिए ई- रिक्शा स्टैंड। सड़क हादसे से बचाने के लिए स्मार्ट सेफ्टी हेल्मेट। हर प्रकार की घास काटने के लिए घास कटिंग मशीन। रात में ब्रेकर की सूचना देने के लिए डिवाइस, कॉकरोच को मारने के लिए घरेलू कॉकरोच स्प्रे, गंदे पानी को साफ करने का यंत्र, लाइसेंस के बिना इंजन नहीं होगा स्टार्ट, ड्राइवर को नींद आने पर सायरन यंत्र बाल वैज्ञानि...