आरा, अगस्त 10 -- बिहिया। प्रखंड के 46 चिह्नित जगहों पर रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को स्मार्ट टीवी व लैपटॉप के माध्यम से लाइव टेलिकास्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संवाद सीधे सुनाकर जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों के साथ आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, सेविका एवं प्रखंड कर्मी तैनात थे। इस दौरान बुजुर्ग काफी खुश दिखाई दिए। उनको अब Rs.400 रुपये के बदले प्रति माह 1100 रुपये मिल रहे हैं। पूरे प्रखंड में 1854 पेंशनधारियों ने भाग लिया। मौके पर सुदामा कुमार गोंड, उत्तम जायसवाल, अरविंद कुमार, सीमा शर्मा, जय श्री, श्याम सुंदर कुमार सिन्हा, गजेंद्र कुमार, केदार पंडित, ग्यास जी, बिजेंद्र भारती, जयमंगल यादव, रीता तिवारी सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...