जमशेदपुर, फरवरी 12 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टाटा पावर की वितरण शाखा टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को स्मार्ट ग्रिड इंडेक्स 2024 में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 बिजली यूटिलिटी में स्थान मिला है। टाटा पावर डीडीएल दिल्ली के उत्तर और उत्तर-पश्चिम भाग में लगभग 9 मिलियन लोगों को बिजली की आपूर्ति करती है। 2024 के स्मार्ट ग्रिड अभ्यास ने स्मार्ट ग्रिड परिनियोजन में 36 देशों तथा बाजारों में 92 उपयोगिताओं का मूल्यांकन किया। कंपनी ने कहा है कि यह मान्यता भारत के बिजली वितरण क्षेत्र के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इन मानकों पर मिली मान्यता यूटिलिटिज का मूल्यांकन और रैंकिंग 7 महत्वपूर्ण मापदंडों मसलन निगरानी और नियंत्रण, डेटा विश्लेषण, आपूर्ति विश्वसनीयता, डीईआर एकीकरण, हरित ऊर्जा, सुरक्षा और ग्राहक सशक...