प्रयागराज, जून 27 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से आयोजित लघु अवधि पाठ्यक्रम 'एडवांसेज़ इन पावर टेक्नोलॉजी (एपीटी-2025) का समापन शुक्रवार को हुआ। एक सप्ताह तक चले इस पाठ्यक्रम में देश-विदेश से आए प्रतिभागियों, विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया। डॉ. नवनीत कुमार सिंह ने पाठ्यक्रम की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन तकनीकी संवाद और नवाचार का उत्कृष्ट मंच बना। डॉ. सिंह ने बताया कि स्मार्ट ग्रिड, माइक्रोग्रिड सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा समाकलन, साइबर-फिजिकल सिस्टम, ब्लॉकचेन आधारित नियंत्रण और मशीन लर्निंग जैसे समकालीन विषयों पर व्याख्यान हुए। एपीटी श्रृंखला की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। इस बार आईआईटी बीएचयू एनआईटी त्रिची ...