देवरिया, नवम्बर 15 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर अम्बेडकर इंटरनेशनल स्कूल मटियरा जगदीश लार में स्मार्ट क्लॉस व बाल मेला का खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह व स्कूल की डायरेक्टर प्रतिभा तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया के इस दौर में स्मार्ट क्लास के द्वारा छात्र छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में काफ़ी हद तक मददगार साबित होगा। डायरेक्टर प्रतिभा तिवारी ने कहा कि 21वीं शताब्दी पूर्ण रूप से संचार और तकनीकी की शताब्दी है। इस लिए छात्र छात्राओं को तकनीकी के साथ आगे बढ़ना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने बाल दिवस पर विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गय...