बागेश्वर, फरवरी 15 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विकास खंड गरुड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलखेत में शनिवार को कॉनकॉर एवं सुविधा के सहयोग से स्मार्ट क्लास,वाल पेंटिंग और शौचालय नवीनीकरण कार्यों का रिबन काटकर लोकापर्ण किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया और बच्चों को खेल सामग्री वितरित की। डीएम ने सीएसआर मद से संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए छात्रों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि जनपद के अन्य विद्यालयों में भी आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कर डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में मजबूत कदम बताया। उन्हांने कहा कि स्मार्ट क्लास का संचालन होने से बच्चों को आधुनिक तक...