बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- डीएम श्रुति ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में अफसरों को नियमानुसार छात्रों को योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा है। डीएम ने कहा कि मिड डे मील व स्मार्ट क्लास की प्रतिदिन समीक्षा हो, इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं होगी। डीएम ने स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के आदेश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित शैक्षिक, आधारभूत संरचना एवं गुणवत्ता सुधार से जुड़ी योजनाओं की बीएसए व बीईओ समीक्षा करें। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतू सभी संबंधित अधिकारी एवं शिक्षकगण गंभीरता से कार्य करें। विद्यालयों में छात्र उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता, मिड डे मील की व्यवस्था तथा स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, शौचालय एवं पेयजल ...