फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर।कंपोजिट विद्यालय विरधौलपुर में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एवं बाल मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज नारायण सिंह राजू एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ संजय कुमार सिंह रहे। प्रधानाध्यापक नग्गन अली की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि ने स्मार्ट क्लास एवं बाल मेले का उद्घाटन किया। एआरपी डॉक्टर सारिका केसरवानी में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए आरओ विद्यालय की टपकती छत की मरम्मत एवं सोलर पंप लगवाने की मांग की। वहीं जनपद में आयोजित गणित ओलंपियाड में 99 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा 92 प्रतिशत अंक पाने वाली प्राप्त करने काजल एवं नैनसी देवी को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...