महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अब कान्वेंट विद्यालयों को केवल टक्कर ही नहीं देंगे, बल्कि उनसे आगे नजर आएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा महकमा ने पूरी प्लानिंग कर ली है। पहले स्कूलों का कायाकल्प किया गया। अब स्मार्ट क्लास पर जोर दिया जा रहा है। अब तक 314 स्कूलों को स्मार्ट बनाकर वहां डिजिटल कक्षाएं शुरू करा दी गई हैं। जल्द ही जनपद के सभी 1709 विद्यालयों को स्मार्ट बनाकर वहां डिजिटल कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। इसको लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। कुछ ही बड़े-बड़े कान्वेंट विद्यालयों में ही डिजिटल क्लास की व्यवस्था है। लेकिन बीते वर्षों से परिषदीय स्कूलों में भी डिजिटल क्लास संचालित किए जाने की कवायद चल रही है। जनपद में कक्षा एक से पांच तक के 1063, कक्षा एक से आठ तक के कम्पोजिट 412 व उच्च प्राथमिक के 24...