फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। जिले के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अब सक्षम केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में 600 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्षम बनाया जा चुका है। इन केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर बच्चों के समग्र विकास के लिए उपयुक्त बनाया जा रहा है। बाल विकास विभाग की ओर से इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बेहतर सीखने का माहौल उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी। एलईडी टीवी के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री दिखाई जाएगी। इसके अलावा केंद्रों पर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियां, रंग-बिरंगी वाल पेंटिंग, मैट, पीने का स्वच्छ पानी, बाल मैत्रिक शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दोआबा में वर्तमान में कुल 2927 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें...