फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लासों का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। डिजिटल माध्यम से बच्चों को शिक्षण कार्य कराने के निर्देशों का पालन करना चाहिए। बच्चों को इससे ज्यादा लाभ मिलेगा और उनका ज्ञान बढेगा। बीएसए शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मौढ़ा विकास खंड फिरोजाबाद का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि कक्षा कक्षों में अध्यापकों द्वारा बच्चों को फर्नीचर पर बैठाकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। कक्षा एक के बच्चों को स्मार्ट क्लास में शिक्षण कार्य का लाभ दिया जा रहा है। मीना मंच से संबंधित जानकारी भी बच्चों को दी जा रही थी। बीएसए ने जब बच्चों से प्रश्न पूछे तो उनके उत्तर भी सही तरीके से दिए। बीएसए ने कहा कि जब बच्चों को स्मार्ट क्लास से स्मार्ट बनाया जाएगा तो आगे वे ...