मेरठ, फरवरी 6 -- बजट में राजकीय माध्यमिक स्कूलों के लिए भी विशेष प्राविधान किया गया है। जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब के निर्माण में तेजी जाएगी। वहां अन्य संसाधन भी आसानी से उपलब्ध होंगे। बेसिक शिक्षा में भी हर स्तर पर मदद मिलेगी। ------ हर स्तर पर लाभान्वित होंगे स्कूल बजट से राजकीय स्कूलों को लाभ ही लाभ है। आज स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब की आवश्यकता अनिवार्य हो गई है। ऐसे में बहुत अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा संस्कृत स्कूल की स्थापना, सैनिक स्कूल को धन का आवंटन सराहनीय कदम हैं। -डॉ. नारायण शरण, राजकीय इंटर कालेज, कायस्थ बड्डा ----- हर योजना पर दिया ध्यान बजट में सरकार ने प्रत्येक योजना पर ध्यान दिया है। बच्चों की जरुरत, अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग और ऑपरेशन कायाकल्प, डिजिटल लाइब्रेरी आदि तमाम बिंदुओं पर सरकार ...