उन्नाव, जनवरी 20 -- उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समग्र शिक्षा पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में स्थापित कराए गए स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब के प्रयोग के लिए शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इसमें एआई आधारित ऐप्स का प्रयोग, शिक्षा योजना का निर्माण एवं डिजिटल बोर्ड का प्रयोग आदि की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक अमित तिवारी, कुलदीप शर्मा, राघवेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि कार्यशाला में ओ लेवल, जेमनी एआई, गूगल फार्म आदि की जानकारी बहुत ही सरल तरीके से बताई गई। बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चों की शिक्षा में बहुत उपयोगी साबित होगी। प्रशिक्षण कर्ताओं में डाइट प्रवक्ता बृजेश यादव, शिखा मिश्रा, प्रदीप पाल, देवेश अग्रवाल, रवि किरण आदि ने सभी शिक्षको को प्रमाण पत्र वितरित किए।...