बागेश्वर, अक्टूबर 2 -- बागेश्वर। आनंदी एकेडमी में विद्यालय के नये एआई लेड स्मार्ट क्लासरूम्स एवं आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागेश्वर की विधायक पार्वती दास एवं कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने शुभारंभ किया। दोनों ने कहा कि इन स्मार्ट क्लासरूम्स एवं विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे। विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षण, इंटरएक्टिव लर्निंग, प्रायोगिक शिक्षा तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित शैक्षिक संसाधनों से जोड़ेंगे। प्रबंधक मनमोहन सिंह भाकुनी ने सभी का स्वागत किया। अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयंत सिंह भाकुनी, प्रधानाचार्य गौरव पंत, उप-प्रधानाचार्य दीप चंद्र लोहनी, चंदन सिंह परिहार, नेहा भाकुनी, गीता परिहार, हरीश पांडे ...