फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद। पाली स्थित क्रिकेट मैदान पर खेले गए एक्स अंडीफिटेड आर्मी आठवें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 डे-नाइट मुकाबले में स्मार्ट क्रिकेट अकादमी ने सिटी वोकेशनल क्रिकेट अकादमी को 4 रन से हराया। शानदार प्रदर्शन के लिए धर्मेंद्र कसाना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। स्मार्ट क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। बल्लेबाज मनन यादव ने 56 रन, धर्मेंद्र कसाना ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सिटी वोकेशनल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव चौधरी और हर्ष ने 2-2 विकेट, अर्श अहमद, मयंक सरोहा और यथार्थ भारद्वाज ने एक विकेट ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिटी वोकेशनल अकादमी की टीम 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन ही बना सकी। बल्लेबाज वैभव चौधरी ने 56 र...