कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। पीरोड स्थित हर सहाय महाविद्यालय में रविवार को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल ने किया। उन्होंने विधायक निधि से निर्मित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। वहीं, प्रबंध समिति के सचिव डॉ. कुशाग्र दरबारी ने 10 किलोवाट के सोलर पैनल का उद्घाटन किया। इससे अब कॉलेज में न सिर्फ बिजली के बिल का खर्जा कम होगा बल्कि छात्र-छात्राएं स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. सीबी सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. सुबोध सक्सेना, कोषाध्यक्ष अजीत सराया एवं उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने महाविद्यालय की प्रगति को देखकर सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। वहीं, मुंशी हर सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर कॉलेज में हवन का भी आयोजन हुआ। इश मौके पर क...