चंदौली, अगस्त 15 -- चंदौली, संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने गुरुवार को शिविर पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित सीसीटीवी स्मार्ट कंट्रोल रूम एवं साइबर सेल का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यालय स्थित सीसीटीवी स्मार्ट कंट्रोल रूम एवं साइबर सेल के कार्यप्रणाली, तकनीकी उपकरणों की कार्य क्षमता और साइबर अपराधों से निपटने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों के साथ अधिकारियों को साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने एवं अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करने का निर्देश दिया। अधिकारी द्वय ने स्मार्ट कंट्रोल रूम से जिले के सभी सीसीटीवी कैमरो की कंट्रोलिंग होगी। वहीं साइबर सेल के लिए नये भवन एवं उपकरण से साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों की कार्यक्षमता में होगी वृद्धि जबकि एएनपीआर और बुले...