बलिया, अगस्त 27 -- बलिया, संवाददाता। विद्युत वितरण खंड तृतीय की टीम ने बुधवार को करीब 150 उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर और पुराने मीटर की जांच की गई। अभियान के तहत स्मार्ट और पुराने मीटर को एक साथ चलाया गया, लेकिन इसमें कोई अंतर नहीं मिला। एक्सईएन राजकुमार सिंह ने बताया कि स्मार्टर मीटर के तेज चलने और अधिक बिल आने की उपभोक्ताओं की शिकायत निराधार है। बताया कि अभियान चलाकर उनके समक्ष दिखाए जाने पर उपभोक्ताओं ने संतोष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल और प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के निर्देश पर विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता ने अपने क्षेत्र में बुधवार को स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं में फैले अफवाह को दूर करेन के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं की ओर से स्मार्ट मीटर लगने के बा...