मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि के विज्ञान संकाय के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मनेंद्र कुमार का बनाया हुआ स्मार्ट एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग उपकरण के डिजाइन का यूके में रजिस्ट्रेशन हुआ है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस की ओर से डाटा प्रोसेसिंग इक्विपमेंट फॉर स्मार्ट एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग के डिजाइन को पेटेंट पंजीकरण का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। यह पर्यावरणीय मापदंडों की सटीक निगरानी, विश्लेषण और प्रबंधन में सहायक सिद्ध होगा। प्रो. मनेन्द्र ने कहा कि यह पर्यावरणीय डाटा मॉनिटरिंग को नई दिशा प्रदान करेगा। विवि के जन्तुविज्ञान विभाग में इस प्रकार का यह पहला नवाचार है। इसमें प्रो. मनेन्द्र के शोधार्थी सुबोध कुमार का भी सहयोग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...