मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। एमआईटी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की तैयारी के लिए इंटर्नल हैकाथॉन फॉर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का आयोजन किया गया। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन नई तकनीक, नई खोज और इनोवेशन का मंच है, जहां विद्यार्थी अपने रचनात्मक एवं तकनीकी विशेषज्ञता से रोजमर्रा की समस्याओं का हल उपलब्ध कराते हैं। मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंटर्नल हैकाथॉन कराया गया, जिसमें 61 टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में प्रतिभाग करने के लिए 45 टीमों का चयन किया गया। किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कृषि प्रबंधन, एआई के माध्यम से भूमि क्षरण की भविष्यवाणी, एआई आधारित स्वास्थ्य निगरानी, स्मार्ट एजुकेशन पर विद्यार्थियों के विचारों ने सबको प्रभावित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने विद्यार्थियों के आइड...