कानपुर, दिसम्बर 7 -- भारत सरकार की नवाचार प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले आठ दिसंबर, सोमवार से पीएसआईटी में शुरू हो रहा है। आठ व नौ दिसंबर को होने वाले फिनाले में देशभर से टॉप 21 टीमें हिस्सा लेने कानपुर आई हैं। टीमों को लगातार 36 घंटे (दिन-रात) समस्याओं को तकनीक के माध्यम से कोडिंग कर समाधान खोजना है। भारत सरकार देश के युवाओं को वास्तविक समस्याओं के समाधान विकसित करने के प्रति प्रेरित करने के लिए हैकाथॉन का आयोजन किया है। जिसके ग्रैंड फिनाले के लिए देशभर के 59 नोडल सेंटर बनाए हैं, जिसमें से एक सेंटर शहर पीएसआईटी को भी बनाया गया है। हैकाथॉन का उद्घाटन सोमवार सुबह आठ बजे प्रदेश के जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र देव सिंह और विधायक नीलिमा कटियार करेंगे। संस्थान के ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला बताया कि सुबह नौ बजे से प्रधानमंत्...