फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए की दो नवाचारी छात्र टीमों को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) के ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित यह विश्व का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन इवेंट है, जिसमें देशभर के लाखों विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। विश्वविद्यालय की दोनों टीमों ने राष्ट्रीय स्तर की कठिन स्क्रीनिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए फाइनल में स्थान बनाया। कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने चयनित छात्रों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनके नवाचारी विचारों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को आठ और नौ दिसंबर को धनबाद (झारखंड) और अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। चयन...