बगहा, दिसम्बर 8 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र समूह को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित यह विश्व का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन इवेंट है, जिसमें देशभर के लाखों विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। स्क्रीनिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र समूह ने फाइनल में स्थान बनाया है। कॉलेज के एसआईएच- 2025 के को-ऑर्डिनेटर अनुराग कुमार ने बताया कि चयनित टीम अब देशभर की शीर्ष टीमों के साथ हैकाथॉन में प्रतिस्पर्धा करेगी, जहां उन्हें एक पूर्ण कार्यशील प्रोटोटाइप विकसित कर प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता और तकनीकी कौशल को बढ़ावा देन...