वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के प्रबंध अध्ययन संस्थान में सोमवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2025 हार्डवेयर एडिशन का शुभारंभ हुआ। प्रबंध संस्थान स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का नोडल सेंटर भी बनाया गया है। 8 से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस हैकथॉन में देशभर से 120 विद्यार्थी और 22 विशेषज्ञ शामिल हैं। पांच दिनों तक यह समुद्र पारिस्थितिकी, जलापूर्ति और ग्रामीण स्वच्छता के विषयों पर समस्याओं के नवाचारी समाधान तलाशेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा प्रतिभाओं में नवाचार को बढ़ावा देने में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की भूमिका को रेखांकित किया। केंद्र प्रमुख अमोघ बाबू केए और शिवेंद्र मणि त्रिपाठी ने देशभर से आए समन्वयकों, मेंटर्स और प्रतिभागियों के योगदान की...