धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों की टीम स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में विजेता बनी है। टीम स्काई एनआरजी व स्कीप द क्वीन ने विजेता बनकर संस्थान का नाम रोशन किया। प्रत्येक टीम को 1.5 लाख रुपए नकद पुरस्कार राशि मिला है। टीम स्कीप द क्वीन में शामिल छात्रों ने तीर्थयात्रा के दौरान मंदिरों में भीड़ प्रबंधन के लिए एक समाधान प्रस्तुत किया। टीम का नेतृत्व भूमि बंसल ने किया। टीम में तुषांक जैन, करण कुमार खडरिया, जिनय जैन, ज्ञान प्रकाश और राहुल कटराराम गुप्ता टीम का हिस्सा रहे। वहीं टीम स्काई एनआरजी का नेतृत्व नैंसी श्रीवास्तव ने किया। टीम में पठान गुलामगौस, स्वस्ति मिश्रा, श्रीयुक्तिका श्रीघकोल्लापु, रबिया बसरिया और कुनाल वर्मा ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए नवाचार और टीमवर्क की शानदार मिसाल पेश की। -- ग्लोबललॉजिक ...